शिमला में होगा गुरू तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस समारोह, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री शहीदी दिवस समारोह की समीक्षा करते हुए


शिमला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि श्री गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर शिमला में एक और 2 नवम्बर को आयोजित होने वाले समारोह के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएँ। यह भव्य समारोह रिज और पदमदेव परिसर में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा और शिमला जिला प्रशासन के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के लिए परिवहन और ठहरने की सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से नगर निगम शिमला को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर स्वच्छ पेयजल, सफाई और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में विधायक हरीश जनारथा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान, सचिव सामान्य प्रशासन राजेश शर्मा, उपायुक्त अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग रीमा कश्यप, सिंह सभा शिमला के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह और प्रदेश के सभी गुरूद्वारों के अध्यक्ष भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समारोह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि लोगों में शांति और सामूहिक सौहार्द्र को बढ़ाने का भी अवसर है। उन्होंने आयोजकों से कहा कि समारोह को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक और सुरक्षा उपाय समय रहते किए जाएं।

शिमला जिला प्रशासन ने भी यह आश्वासन दिया कि परिवहन, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाएगा ताकि श्रद्धालु समारोह में बिना किसी कठिनाई के शामिल हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता से कार्य करें।

इस प्रकार, शिमला में गुरू तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि इसे पूरी शिद्दत और सुव्यवस्था के साथ मनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा