Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कानू भट्टा स्थित इमली पेड़ के पास मंगलवार तड़के जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में गोली चलने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस फायरिंग में भुइयांडीह कल्याणनगर निवासी दीपक कुमार धीबर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब चार बजे कुछ युवक इमली पेड़ के पास बैठकर जुआ खेल रहे थे। खेल के दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी बीच एक युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली सीधे दीपक के सीने में जा लगी।
गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और वहां मौजूद युवक जान बचाकर भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दीपक को तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची के रिम्स के लिए रेफर कर दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र राम ने बताया कि घायल को परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए अस्पताल ले गए थे। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और फायरिंग में शामिल आरोपितों की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक