रायपुर : स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह काे पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित
रायपुर में स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह का पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई


रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को आमापारा में उनके मूर्ति पर माल्‍यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रायपुर रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, नगर निगम विद्युत और अभियांत्रिकी विभाग अध्यक्ष सुमन अशोक पाण्डेय, जोन 5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक, स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह के परिजनों, गणमान्यजनों ने सादर नमन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर