Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के ईश्वरिपुर इलाका स्थित एक रंग निर्माण फैक्ट्री में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह फैक्ट्री से उठती तेज़ लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी।
घटनास्थल पर दमकल की कम से कम पांच गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। हालांकि आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज़ी से फैली कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। पूरा इलाका काले धुएं से ढंक गया था। शुरुआती अनुमान के अनुसार, फैक्ट्री के अंदर रासायनिक पदार्थों का भंडार था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है, और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त गाड़ियां बुलाने की तैयारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर