Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
दीपावली की शाम हावड़ा के उलूबेड़िया इलाके में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि, नुकसान का सटीक अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना उलूबेड़िया के जयपुर के खालना बाज़ार के पास हरिसभा क्षेत्र की है। वहां एक दो मंज़िला इमारत है, जिसके निचले हिस्से में कई दुकानें थीं। सामने की ओर एक दवा की दुकान भी थी। अचानक एक दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेज़ हो गईं। एक किराने और एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पलभर में जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि किराने की दुकान के पीछे अवैध रूप से पेट्रोल और डीज़ल बेचा जाता था, जिसके कारण आग ने तुरंत भयावह रूप ले लिया। पूरे मामले की जांच जयपुर थाने की पुलिस कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, दीपावली के अवसर पर आसपास मोमबत्तियां और दीपक जलाए गए थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आग इनसे लगी या फिर शॉर्ट सर्किट के कारण। दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है, अब उसके कारणों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय