Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली की रात दिल्ली दमकल विभाग को आग लगने की कुल 269 कॉल प्राप्त हुईं। राहत की बात यह रही कि इतनी अधिक संख्या में कॉल आने के बावजूद कहीं कोई बड़ा हादसा, जनहानि या गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहार के दौरान विभाग पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहा। सभी दमकल स्टेशन और क्विक रेस्पॉन्स टीमों को शहर भर में तैनात किया गया था। अधिकारी के अनुसार, “हमारे पास रात 12 बजे तक 269 कॉल आईं। सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। ज्यादातर कॉल्स पटाखों और दीयों से लगी छोटी आग से संबंधित थीं।”
पिछले साल के मुकाबले इस बार आग की कॉल ज्यादा है। पिछले साल 300 से ज्यादा कॉल थी। दमकल के अनुसार दीपावली की रात आग की दो बड़ी कॉल सामने आई। पहली कॉल पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार रात एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। हादसे में दमकल की टीम ने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।दमकल अधिकारी ने बताया कि रात 10 बजकर 1 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी थी।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग पटाखों की वजह से घरेलू सामान में लगी। सूचना मिलते ही मौके पर छह दमकल की गाड़िया भेजी गई और करीब 11:30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वहीं, दूसरी घटना संजय गांधी ट्रास्पोर्ट की है। दमकल विभाग के अनुसार बीती रात करीब एक बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि संजय गांधी ट्रांस्पोर्ट नगर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग 500-500 गज के दाे गाेदामाें में लगी। गाेदाम में ट्रक के सामान रखे हुए थे। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी है।
पिछले कुछ वर्षो का आंकाड़ा
2011 - 206
2012 - 184
2013 - 177
2014 - 211
2015 - 290
2016 - 243
2017 - 204
2018 - 271
2019 - 245
2020 - 205
2021 - 152
2022 - 201
2023 - 208
2024-318
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी