कालीपूजा की रात कोन्नगर में लगी आग
कालीपूजा की रात कोन्नगर में लगी आग


हुगली, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

कालीपूजा की रात हुगली जिले के कोन्नगर में आग लगने की घटना सामने आई। सोमवार रात करीब एक बजे जीटी रोड के किनारे स्थित एक सरकारी गैस एजेंसी के दफ़्तर में आग लग गई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जीटी रोड के पास एक मकान के भूतल पर उस गैस एजेंसी का कार्यालय था। बताया जा रहा है कि कार्यालय की छत पर आग लगी, जहां कई कागज़ रखे हुए थे। प्रारंभिक अनुमान है कि कालीपूजा की रात पटाखा फोड़ने के दौरान कोई चिंगारी उन कागज़ों पर गिरने से आग लगी।

गैस एजेंसी का यह कार्यालय घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है। उसके सामने ही एक निजी अस्पताल है। आग लगने के समय दफ़्तर के अंदर कई गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पार्षद शुभाशीष चौधरी मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों की लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग पूरी तरह बुझा दी गई है, और अब यह जांच की जा रही है कि इसकी वजह पटाखे की चिंगारी थी या कोई अन्य कारण।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय