जगदलपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व महिला पार्षद की हुई माैत
पूर्व महिला पार्षद मृतक राखी साव


जगदलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के पास आज मंगलवार काे एक सड़क हादसे में प्रतापगंज की पूर्व महिला पार्षद रही एवं वर्तमान में मेकाॅज के सर्जरी विभाग में वार्ड आया के पद में पदस्थ राखी साव (उम्र 40 वर्ष) की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मेकाॅज अधीक्षक अस्पताल पहुंचकर परिजनाें काे सांत्वना देते हुए पोस्‍टमार्टम के बाद शव काे उनके घर भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार राखी साव साल 2015 में नगर निगम में पार्षद चुनाव के लिए निर्दलीय खड़ी हुई थी और जीती भी थीं। करीब डेढ़ साल तक पार्षद रहीं, वहीं इनकी मेडिकल कॉलेज में नौकरी लग गई थी। जिसके बाद इन्होंने पार्षद पद से त्‍यागपत्र दे दिया था। मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर रहीं थी। आज मंगलवार दोपहर में अपनी स्कूटी वाहन से घर की ओर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में राखी साव की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए इनके शव को अस्पताल लाया गया। पुलिस सीसी टीव्ही कैमरे व आस-पास पूछताछ कर अज्ञात वाहन की खोजबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे