दिगंबर जैन समाज ने भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण महोत्सव मनाया
प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में  भगवान महावीर के 2551 वें निर्वाण महोत्सव पर समर्पित करते  लाडू।


मुरादाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण महोत्सव अत्यंत भक्ति भाव के साथ दिगम्बर जैन समाज द्वारा मनाया गया। मंगलवार को प्रातः काल 7 बजे भगवान श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा संपन्न हुई। अभिषेक एवं शांतिधारा का सौभाग्य पंकज जैन बारादरी एवं नरेंद्र जैन लाजपत नगर परिवार को प्राप्त हुआ।

प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर लोहागढ़ में उपस्थित जैन समाज ने भगवान महावीर की पूजा संपन्न की। तत्पश्चात मोक्ष कल्याणक पर भगवान महावीर को लाडू समर्पित करने का सौभाग्य सुरेश चंद जैन, बीना जैन, मनीष जैन एवं समस्त टीएमयू परिवार को प्राप्त हुआ। सभी ने श्रद्धा भाव से भगवान को लाडू समर्पित किया। मुरादाबाद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर मुरादाबाद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष राजीव जैन के साथ समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल