Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना दिवस पर बलिदानियों को नमन किया है ।
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना अदम्य देशभक्ति, वीरता और त्याग का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण अर्पित करने वाले 'आजाद हिंद फौज' के सभी अमर सपूतों को शत्-शत् नमन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस
के प्रखर नेतृत्व में आज़ाद हिंद फ़ौज ने यह सिद्ध किया कि स्वतंत्रता केवल एक स्वप्न नहीं, बल्कि संकल्प और साहस से प्राप्त होने वाली सत्यता है। आजाद हिंद फौज का त्याग हर भारतीय के भीतर अटूट राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा बनकर सदैव जीवित रहेगा। जय हिंद!
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो