केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्मृति दिवस पर बलिदानी पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि


भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देश के पुलिस कर्मियों को नमन किया और उनके साहस, समर्पण तथा बलिदान को सलाम किया।

प्रधान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पुलिस स्मृति दिवस पर हमारे वीर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि। हमारी पुलिस बल कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनजीवन एवं स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है। हम वर्दीधारी इन वीर पुरुषों और महिलाओं के साहस, निष्ठा और बलिदान को नमन करते हैं, जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सुरक्षा में अपना जीवन समर्पित किया है।”

उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका अमूल्य है और उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो