Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। छठ पूजा के अवसर पर जनपद के समस्त प्रमुख पूजा स्थलों पर इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर स्थापित किया जाए। जिसमें पुलिस, केस्को, नगर निगम, सिंचाई, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इसके अलावा पूजा स्थलों पर मेडिकल कैम्प लगाए जाएं तथा अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही आसपास के अस्पतालों को एक्टिव मोड पर रखा जाए। यह निर्देश मंगलवार जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों की जमीनी हकीकत जानने और उन्हें निर्देशित करने के उद्देश्य से डीएम ने पनकी नहर, अरमापुर नहर और सीटीआई नहर का जायजा लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. राजेश कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, एवं नोडल अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए। सभी छठ पूजा स्थलों पर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा विद्युत बैकअप की भी व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जाए जिससे समन्वय में कोई असुविधा न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित छठ पूजा के लिए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पूजा स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और छठ पूजा के दौरान पर्याप्त सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने केस्को अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्थलों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए तथा लटकते बिजली के तारों को ऊँचा कराया जाए, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप