Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 20 अक्टूबर (हि.स.)। काली पूजा और दीपावली की रात पूरे कोलकाता में जहां उत्सव की रोशनी फैली रही, वहीं कई इलाकों में आतिशबाजी (तेज़ आवाज़ वाले पटाखे) ने माहौल को दहला दिया। इसका सबसे ख़तरनाक नज़ारा देखने को मिला पूर्व रेलवे की बनगांव लाइन पर, जहां कुछ शरारती युवकों ने चलती ट्रेन को निशाना बनाकर ‘चॉकलेट बम’ फेंके। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात जब ट्रेन दुर्गानगर और बिराटी स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी, तभी ट्रेन की ओर तेज़ धमाके के साथ पटाखे फेंके गए। धमाकों की आवाज़ इतनी तीव्र थी कि कई यात्री घबरा गए और डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोई घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन यात्रियों ने कहा कि यह एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी।
इसी तरह की घटना दमदम और बेलगछिया मेट्रो स्टेशनों के बीच भी सामने आई, जहां मेट्रो ट्रेन की दिशा में कुछ लोगों ने पटाखे फेंके। इन घटनाओं की वजह से कई यात्रियों ने खुद को असुरक्षित महसूस किया।
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि दीपावली की रात पटरियों के किनारे और पुलों के पास खड़े कुछ युवक लगातार पटाखे जला रहे थे। एक यात्री ने कहा कि यह सिर्फ मज़ाक नहीं था, बल्कि जानलेवा लापरवाही थी।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस तरह के कृत्य रेलवे सुरक्षा कानून के तहत गंभीर अपराध हैं। आरपीएफ और जीआरपी ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रेन से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उधर, कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाज़ार ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे तक नियमों के उल्लंघन पर 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 522 किलो अवैध पटाखे ज़ब्त किए गए। बावजूद इसके, देर रात तक कई इलाकों में तेज़ आवाज़ वाले पटाखों की गूंज सुनाई देती रही।
दूसरी और राजधानी कोलकाता में एक अलग ही तस्वीर नजर आई, जहां तेज आवाज वाले पटाखे से डर कर एक स्ट्रीट डॉग मेट्रो के कमरे में जा घुसा।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर