फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
प्रयागराज के खीरी थाने की फोटो


प्रयागराज, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित खीरी थाना क्षेत्र के इटवा खुर्द गांव में मंगलवार को एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि खीरी थाना क्षेत्र के इटवा खुर्द गांव निवासी प्रीती चौहान 22 (हि.स.) पत्नी राहुल चौहान का शव मंगलवार को घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। मृतका की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल