दमोह-पुलिस स्मृति दिवस दमोह में शहीदों को नमन
दमोह-पुलिस स्मृति दिवस दमोह में शहीदों को नमन


दमोह-पुलिस स्मृति दिवस दमोह में शहीदों को नमन


दमोह-पुलिस स्मृति दिवस दमोह में शहीदों को नमन


दमोह,21अक्टूबर (हि.स.)मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सुरक्षाकर्मियों का पुण्य स्मरण किया गया। आयोजन में विशेष रूप से दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर उपस्थित रहे। परंपरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने देश भर में पूरे एक वर्ष में बलिदान हुये पुलिस, बीएसफ, एसएएफ, होमगार्ड के अधिकारी-कर्मचारियों के नामों का वाचन किया। शोक परेड के पूर्व स्मृति स्थल पर परंपरा के अनुसार पुष्पचक्र अर्पित किये गये।

इस अवसर पर जिले में शहीद हुये पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा यह दिन अति महत्वपूर्ण है, इस दिन हम उन अमर बलिदानियों को याद करते हैं जिन्होंने कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहूति दे दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया, सीएसपी एच.आर.पांडे, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनीष कुमार, थाना प्रभारी दमोह देहात रचना मिश्रा, थाना प्रभारी महिला थाना रजनी शुक्ला, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, आरआई अभिनव साहू, लाईन आफीसर दिनेश गोस्वामी सहित विभिन्न थानों के अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव