Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, २१ अक्टूबर (हि. स.) | नूरपुर में रविदास धर्मशाला में दिवाली मना रहे कुछ युवकों से कहासुनी होने के बाद उन्हाेंने एक युवक काे ट्रैक्टर से कुचल दिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना नूरपुर में भीष्म कुमार पुत्र राजपाल निवासी नूरपुर द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह भाई देवेंद्र कुमार निवासी अलीनगर नूरपुर रविदास धर्मशाला में त्यौहार मना रहे थे, तभी सुनील पुत्र जिराज सिंह, प्रीत पुत्र पवन सिंह , दीपक पुत्र ज्ञानचंद , प्रशांत पुत्र ईश्वर चंद्र आदि ट्रैक्टर लेकर तमंचा दिखाते हुए जाति सूचक गाली देते हुए आये तथा मेरे बड़े भाई देवेंद्र के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे देवेंद्र के मुंह, सिर तथा अन्य शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटे आई हैं | हमलावर मेरे भाई देवेंद्र को जान से मारना चाहते थे | मेरे भाई की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है , जहां देवेन्द्र की हालत नाजुक बनी हुई है | पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र