Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)।राजस्व खुफिया निदेशालय की भुवनेश्वर क्षेत्रीय इकाई ने मंगलवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगभग 27 लाख रूपये की सिगरेट, सिगार और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है।
खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई अधिकारियों ने अबू धाबी से आए तीन भारतीय यात्रियों को रोका। उनकी चेक-इन बैगेज की जांच के दौरान अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में घोषणा न किए गए सामान बरामद किए, जिनमें 38,400 सिगरेट, 4,000 सिगार और 1,228 ई-सिगरेट कार्ट्रिज शामिल थे। इसके अलावा, छह डीजेआई एमआईसी मिनी वायरलेस माइक्रोफोन और दस रिफर्बिश्ड डेल लैटीट्यूड लैपटॉप भी उनके सामान से मिले।
यात्रियों द्वारा इन वस्तुओं के वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर सामान को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। बरामद वस्तुओं को आगे की जांच के लिए भुवनेश्वर सीमा शुल्क को सौंप दिया गया है।
जांच में संदेह है कि ये सामान सीमा शुल्क शुल्क से बचने और स्थानीय बाजार में अवैध बिक्री के उद्देश्य से देश में तस्करी कर लाए जा रहे थे। अधिकारियों ने अब तस्करी नेटवर्क से जुड़े मुख्य सरगनाओं की पहचान के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो