Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई,21 अक्टूबर (हि. स.)। तहसील सण्डीला के नगरीय क्षेत्र में 24 अक्टूबर 02 नवम्बर 2025 तक लगने वाले ऐतिहासिक झाड़ीशाह बाबा के सालाना उर्स एवं मेला की तैयारियों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेला कमेटी अध्यक्ष सूफी मो. शहनवाज आलम से मेले के संबंध में जानकारी ली साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा निर्देश दिये कि बच्चों की सुरक्षा के तहत मेला में लगने वाले झूलों की टेस्टिंग पहले करा लें तथा दुकान लगाने वाले लोगों के नाम एवं मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर पर लिखायें तथा दुकानदार सामान की रेट लिस्ट लगायें। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 200 वालंटियर तैनात करें और आनी वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश एवं निकास द्वारा अलग-अलग बनवायें ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद सण्डीला को निर्देश दिये कि मेला में आने वाली महिलाओं व बच्चों के लिए मोबाइल शौचालय व्यवस्था करायें तथा पेयजल के साथ मेले में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था भी करायें । भीड़ पर नजर रखने हेतु सीसी टीवी कैमरे लगवायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेला में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सण्डीला नारायणी भाटिया तथा सीओ संतोष कुमार सिंह को निर्देश दिये कि मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि मेला में आराजक एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात करें तथा मेला में पिंक बूथ स्थापित किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृप्रेन्द कुमार, नायब तहसीलदार देवानन्द, प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना