मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के ज़ेवान में पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के ज़ेवान में पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी


श्रीनगर, 21 अक्टूबर हि.स.। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर श्रीनगर के ज़ेवान में पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कर्तव्य पथ पर उनके सर्वाेच्च बलिदान का सम्मान किया।

शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जहाँ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भव्य समारोह गार्ड ऑफ ऑनर और राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में एक क्षण के मौन के साथ संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता