Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और वे सुबह सात बजे पंचायत भवन, फतेहाबाद से रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मैराथन देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश के साथ दौड़ेगी और एमएम कॉलेज मैदान में इसका समापन होगा। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि फतेहाबाद जिले का प्रत्येक नागरिक सरदार पटेल के विचारों और राष्ट्रनिष्ठा के संकल्प से जुड़ सके। मंगलवार को उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने लघु सचिवालय स्थित एनआईसी रूम में रन फॉर यूनिटी आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता तथा हरियाणा सरकार में विशेष कार्य अधिकारी पंकज नैन के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के पश्चात जिला के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कार्यक्रम को सफल और व्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ रूट प्लान का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। डीसी डॉ. विवेक भारती ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन उत्साह और जनभागीदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगी, जिसमें स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, महिला समूह, सीनियर सिटीजन, समाजसेवी संस्थाएं और आम नागरिक शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं इस दिन फतेहाबाद पहुंचकर युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे और एकता के इस महोत्सव में शामिल होंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, डीएमसी संजय बिश्नोई, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला व कुलवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई, डीआईओ सिकंदर, डीएसओ विष्णु दास, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा