Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को टहलने निकला एक कारोबारी अचानक लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। पुलिस की दो टीम कारोबारी की तलाश में जुटी है।
शिकोहाबाद नगर के एटा रोड बुर्ज निवासी जीवेंद्र सिंह राजपूत पुत्र होरीलाल लोधी का रवि ब्रेड के नाम से बेकरी का कारोबार है। इसके साथ ही उनका मैनपुरी रोड पर पेट्रोल पम्प भी है। प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह वह घर से टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे।
जीवेंद्र सिंह का मोबाइल घर पर ही था। जिस कारण उनके काफी समय तक वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने पहले उनकी तलाश की लेकिन पता न चलने पर उन्होंने तत्काल ही घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से बातचीत के बाद कारोबारी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
कारोबारी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि आज उन्हें नोएडा स्थित अपने बीमार रिश्तेदार को अस्पताल में देखने के लिए जाना था। इसीलिए वह आज पति के साथ टहलने नहीं गई थी। पुलिस कारोबारी की तलाश कर रही है। कारोबारी भाजपा नेता भी हैं। वह पूर्व में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके लापता होने की जानकारी होने पर अरांव ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता समेत कई लोग उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कारोबारी को घर से अकेले टहलने जाते देखा गया है। अपहरण जैसी घटना अभी संज्ञान में नहीं आई है। कारोबारी की तलाश के लिए 2 पुलिस टीमों का गठन किया है, साथ ही कारोबारी के पुत्र कपिल की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़