Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लापाज़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बोलीविया में राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के मतदान में 'मध्यमार्गी' उम्मीदवार रोड्रिगो पाज़ ने शानदार जीत हासिल करते हुए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज ‘तुटो’ क्विरोगा को हरा दिया है।
मीडिया रिपाेर्टाें के मुताबिक रविवार काे सम्पन्न चुनावाें में पाज़ काे 54 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले जिससे उन्हाेंने अपने प्रतिद्वंद्वी क्विरोगा को मात देने में सफलता प्राप्त की। पाज की इस जीत के साथ ही बोलीविया में लगभग 20 साल से चली आ रही वामपंथी पार्टी 'मूवमेंट टुवर्ड सोशलिज्म' (एमएएस) के शासन का अंत हाे गया है।
इस बीच 58 साल के पाज़ ने जीत के बाद एक चुनावी सभा में कहा, ‘हम सबके लिए पूंजीवाद लाएंगे और अमेरिका के साथ रिश्ते सुधारेंगे।’ वह ईसाई लोकतांत्रिक पार्टी (पीडीसी) से हैं।
बोलीविया में 2006 से एमएएस पार्टी सत्ता में थी, लेकिन इस बार उसका कोई उम्मीदवार दूसरे दौर तक नहीं पहुंच सका।
गाैरतलब है कि चुनाव के पहले दौर में अगस्त में मतदान हुआ था , लेकिन उस दाैरान कोई दल बहुमत नहीं पा सका। इसी कारण रविवार काे अंतिम दाैर का मतदान हुआ जिसमें पाज़ ने जीत हासिल की । पाज़ नवंबर में सत्ता संभालेंगे।
इस जीत से बोलीविया की राजनीति में बड़ा बदलाव से दशकों बाद किसी गैर-वामपंथी नेता काे राष्ट्रपति के पद पर काबिज हाेने का माैका मिला है। हालांकि पराजित हाेने वाले दल ने चुनावी नतीजों पर सवाल उठाए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल