नहर में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत
घटनास्थल


जालौन, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायणपुरा माइनर में देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। दीवाली की रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे उस पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मंगलवार दोपहर उस समय हुई, जब ग्रामीणों ने नहर में दो शव उतराते हुए देखे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को नहर से बाहर निकाला गया। साथ ही नहर से बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्ते में बाइक तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर की गहराई अधिक होने के कारण दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और बाइक नंबर के आधार पर भी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना प्रतीत हो रहा है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवक नशे की हालत में भी हो सकते हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में दोनों युवकों की तस्वीरें भेजकर पहचान की कोशिशें तेज कर दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा