बंगाल खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में 25 तक भारी बारिश की संभावना, प्रशासन अलर्ट
बंगाल खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से ओडिशा में 25 तक भारी बारिश की संभावना, प्रशासन अलर्ट


भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में 25 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने पूरे राज्यों के जिला प्रशासन को अलर्ट किया है।

राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने मंगलवार को बताया कि मौसम विज्ञान विभाग और अन्य वैश्विक मौसम एजेंसियों के अपडेट्स पर कड़ी नजर रखे हुए है। हालांकि फिलहाल किसी चक्रवात को लेकर कोई आधिकारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है।

मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में शून्य जनहानि सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों पर पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निम्न दाब क्षेत्र का गठन होना जरूरी नहीं कि चक्रवात बने ही।

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक संभावित आकलन होता है। कई बार मौसम प्रणाली अपना मार्ग, दिशा और तीव्रता बदल देती है। फिलहाल, चाहे चक्रवात बने या नहीं, हमारी प्राथमिकता तैयारी पर है और सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।

मौसम विभाग से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में दो अलग-अलग निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे दक्षिण ओडिशा के जिलों में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

वर्तमान मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर दक्षिण ओडिशा के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि तटीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है। आईएमडी ने सप्ताहभर तक व्यापक वर्षा, गरज-चमक के साथ तूफानी हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो