सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
फोटो - म्रतक युवक


औरैया, 21 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर करमपुर गांव के पास नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम इकबालपुर निवासी अमरीश (32 वर्ष) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई है। अमरीश अपने दोस्त अंशू पुत्र चंद्रप्रकाश के साथ रिश्तेदारी में निगड़ा गांव जा रहे थे। जैसे ही वे फतेहपुर करमपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने अमरीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अंशू काे सैफई मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे जब अमरीश का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ग्राम प्रधान सुधीर गौतम और ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार