Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 21 अक्टूबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मंगलवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पिंकी देवी, लालता देवी, दिलीप, लकी, शिवानी, अनिरुद्ध, पिंटू, हनी और श्री देवी को जिला अस्पताल औरैया रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था। मंगलवार को यह विवाद अचानक हिंसक रूप ले बैठा।
सूचना पर फफूंद थाना प्रभारी अजब सिंह पाल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार