Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि. स.)। काली पूजा और दीपावली की शाम कोलकाता पुलिस ने अवैध पटाखे जलाने और उपद्रव फैलाने के आरोप में कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सोमवार रात आठ बजे तक 29 लोगों को अनुशासनहीन व्यवहार और सार्वजनिक उपद्रव के मामलों में गिरफ्तार किया गया, जबकि 16 अन्य व्यक्तियों को निर्धारित सीमा से अधिक पटाखे जलाने पर हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि अदालत द्वारा तय दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या अवैध आतिशबाज़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अधिकारियों ने कहा कि निगरानी टीमों ने विभिन्न इलाकों से पटाखे जलाने से जुड़ी कई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर