बालोतरा में सेना के जवान गोरधनराम का आलीशान मकान फ्रीज
तस्करी कर बनाया आलीशान मकान।


बाड़मेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बालोतरा जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सिवाना डीएसपी और सिणधरी थानाधिकारी की मौजूदगी में सेना के जवान गोरधनराम उर्फ गोधुराम के आलीशान मकान को फ्रीज कर दिया गया।

पुलिस मुख्यालय और जोधपुर रेंज आईजी के निर्देशानुसार लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में शामिल आरोपियों की अवैध संपत्तियों को फ्रीज करने की तैयारी की जा रही थी। इसी कड़ी में गोरधनराम पुत्र छुगाराम निवासी दरगुड़ा सिणधरी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी दस्तावेज नई दिल्ली स्थित सक्षम अधिकारी एवं प्रशासक को भेजे गए थे। वहां से जांच के बाद आरोपी की लाखों रुपये की अवैध संपत्ति को फ्रीज करने के आदेश जारी हुए।

डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपी गोरधनराम ने मादक पदार्थों की तस्करी से अर्जित धन से अपने गांव में एक आलीशान मकान बनाया था और काले धन को सफेद करने की कोशिश में था। दिल्ली से आदेश प्राप्त होने पर सिणधरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की संपत्ति को फ्रीज कर दिया।

गोरधनराम को तीन महीने पहले दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सात जुलाई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने मणिपुर के सेनापति जिले से आ रही एक क्रेटा कार से अफीम की बड़ी खेप बरामद की थी। दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पकड़ी गई कार में गोरधनराम, उसकी गर्लफ्रेंड देवी और साथी पीराराम मौजूद थे।

कार की तलाशी में पुलिस को अफीम के पैकेट और एक पिस्टल भी मिली थी। इसके बाद से गोरधनराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस का कहना है कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिनकी संपत्तियां अवैध कमाई से अर्जित हैं, उन्हें फ्रीज या जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित