दंतेवाड़ा : आवराभाटा टेकनार चौक में ट्रक की ठाेकर से मासूम की हुई माैत
आवराभाटा टेकनार चौक में ट्रक की ठाेकर से मासूम की हुई माैत


दंतेवाड़ा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के आवराभाटा टेकनार चौक में दीपावली के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क पार कर रहे एक चार साल के मासूम को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं घायल बच्चे को उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया था। जहां उपचार के दौरान आज मंगलवार काे बच्चे ने दम तोड़ दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दंतेवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि, आवराभाटा टेकनार निवासी संतोष खलको का चार वर्षीय पुत्र अर्पित दीपावली की सुबह घर के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान किसी काम से सड़क पार करने के लिए जैसे ही निकला तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर वहां से फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल बच्चे को उपचार के लिए दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल ले गए। जहां खराब हालत को देखते हुए उसे मेडिकल काॅलेज जगदलपुर रेफर किया गया। मेकाॅज में उपचार के दाैरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे के शव का आज पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे