बलरामपुर : पुलिस स्मृति दिवस परेड में गूंजा ‘अमर शहीदों अमर रहो’
परेड।


पुलिस अधीक्षक।


कलेक्टर राजेंद्र कटारा।


पुलिस स्मृति दिवस परेड में गूंजा ‘अमर शहीदों अमर रहो’


बलरामपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। देश की आंतरिक सुरक्षा और जनसेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस बल के अमर शहीदों की स्मृति में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया। पूरे परिसर में ‘अमर शहीदों अमर रहो’ के नारों से गूंज उठी फिजा भावनाओं से भरी रही।

परेड का शुभारंभ प्रातः 9 बजे हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और शहीदों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक देशभर में कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए जवानों के नामों का वाचन किया और शहीद सम्मान सूची को स्मारक पर अर्पित किया। रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी ने अनुशासन और समर्पण का परिचय देते हुए शहीदों को सलामी दी।

इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों और नागरिकों ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवारों को साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।

कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में देशभक्ति और गर्व की भावना झलकती रही। परेड मैदान में लगी ‘शहीद स्मारक दीवार’ के सामने जब श्रद्धांजलि दी गई तो हर आंख नम थी, लेकिन हृदय में था अदम्य गर्व उन वीर सपूतों पर, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय