कोटला-बड़ोग नशा मुक्ति केन्द्र में होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं : मुख्यमंत्री सुक्खू
मुख्यमंत्री बैठक की अध्यक्षता करते हुए


शिमला, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि सिरमौर जिले के कोटला-बड़ोग में बनने वाले आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इस केंद्र के निर्माण को लेकर उन्होंने मंगलवार को यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि यह केंद्र 100 बिस्तरों की क्षमता वाला होगा और यहां नशे की लत से मुक्ति पाने वालों के लिए पुस्तकालय, व्यायामशाला, खेल गतिविधियों, योग साधना तथा कौशल एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नशे से लड़ाई केवल इलाज तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि पुनर्वास और जीवन को नई दिशा देने का प्रयास भी इसमें शामिल होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार द्वारा 534.36 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं और यदि आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस केंद्र के निर्माण के लिए पशुपालन विभाग की भूमि को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को शीघ्र स्थानांतरित किया जाए ताकि कार्य समय पर शुरू हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है और यह पुनर्वास केंद्र उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यहां योग्य चिकित्सक, नर्सें और अन्य आवश्यक स्टाफ भी तैनात किए जाएंगे ताकि इलाज और परामर्श की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम भगत नेगी, प्रधान सचिव (विधि) राजीव बाली, निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सुमित किमटा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सोलन और सिरमौर के उपायुक्त वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए ताकि जल्द से जल्द यह केंद्र कार्यशील हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा