सूरजपुर : फरार नशीली इंजेक्शन सप्लायर गिरफ्तार
फरार नशीली इंजेक्शन सप्लायर गिरफ्तार


सूरजपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में चौकी बसदेई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशीली इंजेक्शन तस्करी के मामले में फरार चल रहे सप्लायर श्रवण कुमार (22 वर्ष), निवासी ग्राम जमड़ी, को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 19 अक्टूबर को बसदेई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नशीली इंजेक्शन सप्लायर मोहरमनियां, पवन पाटिल, एक अन्य आरोपित राही खान एवं एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा था। उस दौरान आरोपितों के कब्जे से कुल 300 पीस नशीली इंजेक्शन जब्त किए गए थे, जिनकी बाजार कीमत लगभग एक लाख 50 हजार रुपये आंकी गई थी।

इस मामले में आरोपित श्रवण कुमार फरार चल रहा था। पुलिस ने विवेचना के दौरान प्राप्त सूचना पर दबिश देकर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार को जेल दाखिल किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय