Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरैना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात एक व्यक्ति की पत्थराें से कुचलकर हत्या कर दी गई। राहगीर की सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले पर्स से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर अस्पताल बुलवाया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जौरी गांव का है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय ताराचंद कुशवाह के रूप में हुई है। अज्ञात बदमाशाें ने पत्थरों से कुचल कर सोमवार देर रात उसकी हत्या कर दी। एक राहगीर ने शव पड़े होने की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पर्स में मिले पैन कार्ड से उसकी पहचान हुई। परिजनाें ने बताया कि मृतक ताराचंद अपने घर से बीड़ी लेने की बोलकर निकले थे, लेकिन रात भर नहीं लौटे। परिजन उसे खोज ही रहे थे तभी सिविल लाइन पुलिस का फाेन आया और हत्या की जानकारी मिली। मृतक के भाई आशीष कुशवाह के अनुसार, मृतक ताराचंद कुशवाह की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, वह सादा जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। रात में वह सिर्फ बीड़ी लेने की बोलकर गए थे और लौटे नहीं। आशीष ने बताया कि ठीक तीन साल पहले इनसे छोटे भाई विक्की कुशवाह की गणेश पुरा इलाके में संदिग्ध लाश मिली थी, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। अब दूसरे भाई की हत्या से परिजन खौफजदा हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी उदयभान यादव के अनुसार, ताराचंद की हत्या की गई है, इसमें कोई शंका नहीं है। पत्थरों से उसके सिर पर वार किए गए हैं। पुलिस को घटनास्थल से हत्या में उपयोग किए गए खून से सने बड़े-बड़े पत्थर भी मिले हैं। पास में ही शराब की खाली बोतल और प्लास्टिक के गिलास भी पड़े मिले हैं। पुलिस ने पत्थरों को रात में ही जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह एक ब्लाइंड मर्डर है, लेकिन हम जल्द आरोपियों को पकड़ लेंगे। तीन साल पहले इसके भाई की मौत की जानकारी नहीं है। अगर परिजन कोई जानकारी देंगे, तो उस पर भी काम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे