पटाखों की गड़गड़ाहट के बीच युवक की गोली मारकर हत्या
पटाखों की गड़गड़ाहट के बीच युवक की गोली मारकर हत्या


कानपुर देहात, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर देहात के गजनेर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह पटाखे की आवाजों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गजनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव में रहने वाले गौरव अवस्थी (25) देर रात दीपावली का पूजन करने के बाद घर से निकल गए । दीपावली पर्व के होने के चलते देर रात निकलने पर घरवालों ने कोई आपत्ति नही जताई। जब गौरव आधी रात पर भी घर वापस नही आये तो उसको ढूंढने की शुरुआत की गई। मंगलवार सुबह 6 बजे के आस पास ग्रामीणों को गांव के बाहर सड़क पर गौरव का शव खून से लथपथ मिला। ग्रमीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। धीरे-धीरे घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देकर अज्ञात हत्यारोपी फरार हो गए।

क्षेत्राधिकारी अकबरपुर संजय वर्मा ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। मौके पर स्थिति सामान्य है। किसी भी प्रकार का कोई माहौल नही बिगड़ा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी