Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जांजगीर-चाम्पा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। छ्त्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में दीपावली की देर रात पटाखा फोड़ने के मामूली विवाद को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान बाल मुकुंद सोनी के रूप में हुई है। पूरा मामला कोटमी सोनार चौकी का है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटमी सोनार गांव निवासी बाल मुकुंद अपनी बीमार बुजुर्ग मां के साथ रहता था। रात में पटाखों की आवाज से उसकी मां को सोने में परेशानी हो रही थी। इसलिए वह बाहर पटाखा फोड़ने से मना करने गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों और बाल मुकुंद के बीच विवाद हो गया। मंगलवार सुबह घर के कमरे में बाल मुकुंद की खून से लथपथ लाश मिली है।
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वहीं मृतक की मां से पूछताछ की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों को बाल मुकुंद ने पटाखा फोड़ने से मना किया था, जिसके बाद उनके बीच विवाद हुआ लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए थे। आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं ने बाल मुकुंद की हत्या की है। फिलहाल पुलिस पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल