प्रयागराज में युवक की ईंट से कूचकर हत्या, चक्का जाम
प्रयागराज में युवक की हत्या के बाद चक्का जाम का छाया चित्र


प्रयागराज, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुण्डेरा चुंगी के समीप मंगलवार को एक युवक की पेट्रोल पम्प पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर​ दिया। हालांकि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर आवागमन शुरू करा दिया है।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र में मुण्डेरामंडी चुंगी के समीप स्थित एक पेट्रोल पम्प पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान ईंट के प्रहार लगने से रावेंद्र उर्फ मुन्नू नामक युवक घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने मुण्डेरा चुंगी के पास लोगों ने चक्का जाम कर दिया था। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह प्रयागराज-कानपुर मार्ग को चक्का जाम करने वालों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। मृतक राजन पासी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार से तहरीर लेकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल