स्टील के गिलास में बम रखकर फोड़ना युवक को पड़ा भारी, मौत
प्रतीकात्मक छवि


गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक दीपावली की रात स्टील के गिलास के अंदर बम रखकर उसे चला रहा था। इसी बीच तीव्र गति से बम फटा तथा गिलास के चिथड़े उड़ गए। स्टील का गिलास युवक के शरीर के कई जगहाें पर घुस गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी आज मौत हो गई।

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवा पुत्र विनोद निवासी बिलाल मस्जिद वाली गली छिजारसी कालोनी उम्र 20 वर्ष अपने परिवार वालों के साथ दीपावली की देर रात को पटाखा चला रहे थे। उसने एक बड़े बम को गिलास के अंदर रखा, तथा उसमें आग लगा दिया। इसी बीच बम तीव्र गति से फटा तथा स्टील के गिलास के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उन्होंने बताया कि स्टील के गिलास के कुछ टुकड़े उड़ कर युवक के शरीर में घुस गए। उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। अत्यंत गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए नोएडा में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी