Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के भोपालपट्टनम में पिछले करीब 4-5 दिनों से लगातार जुए का खेल चल रहा है। जिसका अब एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सरकारी कर्मचारी से लेकर व्यापारी तक ताश के बावन पत्ती पर दांव लगाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिवाली की रात भी लाखों रुपये का खेल चला है।
दरअसल, भोपालपट्टनम पुलिस थाना से महज डेढ़ से दो किमी की दूरी पर सड़क से 50 मीटर अंदर रात में जुएं की महफिल सज रही है। फड़ में सिर्फ भोपालपट्टनम इलाके के लोग ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य तेलंगाना से बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेलने पहुंच रहे हैं, दिवाली की रात भी यहां जबरदस्त खेल चला है, आज मंगलवार काे जुआ खेलते हुए का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें ग्रीन मैट पर बैठकर जुआ खेलते कुछ लोग नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इसमें कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।
बीजापुर के व्यापारी संघ अध्यक्ष ईश्वर सोनी ने कहा कि कहीं भी जुआ खेला जा रहा हो, जुआ बंद होना चाहिए। यह समाज की एक कुरीति है, इससे कई घर बर्बाद होते हैं। जुआरियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जरूरी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे