Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के बहेराबांध और क्योटर के बीच सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार दीपावली की रात्रि बहेराबांध और क्योटर के बीच अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में भर्ती कराया। घटना की सूचना बिजुरी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल से अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला