पटाखे की चिंगारी से कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा
पंचशील कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार में उठती आग की लपटें।


मुरादाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कंपनी बाग स्थित पंचशील कॉलोनी में सोमवार को दीपावली की रात्रि घर के बाहर खड़ी एक कर में आग लग गई और कार बहुत अधिक जल गई। गनीमत रही हादसे के वक्त कार में कोई सवार नहीं था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।

मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में कंपनी बाग के पास पंचशील कॉलोनी बनी हुई है। कॉलोनी में रहने वाले अमित अग्रवाल ने बताया कि उनकी कार घर के बाहर खड़ी हुई थी। अचानक रात्रि 1 बजे कार में से आग की लपटे उठने लगी। अमित के अनुसार दीपावली की रात्रि कोई पटाखे की चिंगारी कार पर जाकर गिरी और कार ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आगे भयंकर रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी गई थी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया लेकिन जब तक कार काफी अधिक जल चुकी थी। अग्निशमन सुरक्षा विभाग के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि दीपावली के त्योहार पर पटाखों की चिंगारी से कार में आग लगी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल