Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक बार फिर से आग लगने की घटना हुई। इससे हड़कंप मच गया। मोहन को चौराहे की ओर भवन के भूतल व प्रथम तल में हुए इस अग्निकांड में एक फर्नीचर गोदाम व दुकान में 28 से 30 लाख रुपये के सामान के नुकसान का दावा किया गया है। आग को बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को 3 घंटे का समय लगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्लीताल के मोहन-को चौराहे के पास स्थित लंदन हाउस में आग लगभग ढाई बजे लगी, लेकिन सूचना मिलने तक आग ने बिकराल रूप ले लिया। विशाल नाम के व्यक्ति ने रात्रि 2 बजकर 54 मिनट पर मोटरसाइकिल से अग्निशमन कार्यालय जाकर अग्निकांड की सूचना दी, जिस पर अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र नेगी, हरनाम सिंह, अर्जुन नेगी, सलामत जान, जय प्रकाश, मोहन, भूपेंद्र, डेढ़ दर्जन अग्निशमन कर्मी दो वाहनों के साथ तत्काल ही मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक भी आग ने प्रथम व भूतल में में भीषण रूप ले लिया था और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं।
खासकर आग से भवन के निचले तल में स्थित कन्नौजिया फर्नीचर हाउस व उसका गोदाम, वहां दीपावली पर विशेष रूप से बिक्री के लिये रखे फर्नीचर, गद्दे, प्लाई, फर्श की मैट व दरवाजे आदि पूरी तरह जलकर राख हो गया। साथ ही अन्य निकटवर्ती दुकानों को भी क्षति पहुँची। आग की विकरालता को देखते हुए हल्द्वानी व रामनगर से भी अग्निशमन बलों को बुलाया गया, किंतु दो वाहनों का पानी खाली होने तक फायर हाइडेंटों से पानी आ जाने के कारण उन्हें वापस भेजा गया। आखिर लगभग 3 घंटों में अत्यधिक प्रयासों के बाद अग्निशमन कर्मी सुबह 6 बजे मौके से वापस लौटे। लेकिन इसके बाद भी मंगलवार दोपहर जली लकड़ियों में पुनः आग सुलगने पर दमकल वाहन को फिर बुलाना पड़ा।
अग्निकांड के कारणों की जांच की मांग
नैनीताल। उल्लेखनीय है कि इसी भवन में लगभग 2 माह पूर्व 27 अगस्त को भी भीषण अग्निकांड हुआ था जिसमें 72 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी थी। अब पुनः आग लगने से लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। दुकान स्वामी गोविंद कन्नौजिया के अनुसार आग से भवन की दीवारें चटक गई हैं और झुकने लगी हैं, जिससे भवन के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने अग्निशमन विभाग से अग्निकांड में 28 से 30 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है। साथ ही मल्लीताल कोतवाली पुलिस को भी अग्निकांड के कारणों की जांच करने के लिये प्रार्थना पत्र दिया है। नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि उनके द्वारा अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी