लाल चौक और उसके आसपास कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाया गया
लाल चौक और उसके आसपास कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाया गया


श्रीनगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने मंगलवार को लाल चौक और उसके आसपास कई भीड़-भाड़ वाले इलाकों में घेराबंदी और अचानक तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहर के व्यावसायिक केंद्र में कड़ी सतर्कता बनाए रखना और जन सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान कोकर बाजार, कोर्ट रोड और रीगल चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर चलाए गए जहाँ दिन भर पैदल और वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। पुलिस टीमों ने सुरक्षा कड़ी करने के लिए वाहनों को रोका, पहचान पत्रों की जाँच की और लोगों की तलाशी ली।

अधिकारियों के अनुसार ये उपाय श्रीनगर में किसी भी संभावित विध्वंसक गतिविधि को रोकने के लिए किए जा रहे नियमित निवारक अभियानों का हिस्सा हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये जाँचें नियमित हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़रूरी हैं, खासकर ख़ुफ़िया एजेंसियों से मिली कुछ जानकारियों के मद्देनज़र।

अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इस तरह के अभियानों से जनता को कम से कम असुविधा हो। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान सभी के लिए माहौल को सुरक्षित रखना है। नागरिकों ने इन जाँचों के दौरान आम तौर पर पुलिस के साथ सहयोग किया है।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि श्रीनगर शहर के लिए व्यापक सुरक्षा योजना के तहत आने वाले दिनों में इसी तरह के अभियान चलाए जाने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता