महाराष्ट्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 की मौत, तीन घायल
फोटो: कोल्हापुर हादसे में मृत भाई-बहन और दुर्घटनाग्रस्त वाहन


मुंबई, 21 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में कोल्हापुर और धाराशिव जिले में मंगलवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। इन दोनों मामलों की स्थानीय पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर कौलव इलाके में दत्त मंदिर के पास मंगलवार दोपहर में एक टेंपो और माेटरसाइकिल के बीच हुई भीषण टक्कर में ढाई साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक आठ साल का एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रीकांत बाबासाहेब कांबले (30) उनकी ढाई साल की बेटी कौशिकी और उनकी बहन दीपाली गुरुनाथ कांबले (25) के साथ मोटरसाइकिल पर भोगावती से तारसांबले जा रहे थे।

इसी बीच कौलव इलाके में दत्त मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक टेम्पो के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। यह टेम्पो राधानगरी से कोल्हापुर जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रीकांत कांबले और उनकी ढाई साल की बेटी कौशिकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपाली कांबले ने इलाज के अभाव में सड़क पर दम तोड़ दिया। अथर्व सचिन कांबले (8) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

इसी तरह धाराशिव जिले के उमरगा तहसील में सोलापुर-हैदराबाद हाइवे पर दलिंब गांव के पास मंगलवार को सुबह दो महंगी लग्जरी कारों की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज सोलापुर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में मारे गए चारों लोग आज सुबह धाराशिव जिले से खासमपुर बीदर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक और कार ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बीदर की ओर जा रही कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार दो लोग घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही धाराशिव पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है। इन दोनों घटनाओं से कोल्हापुर और धाराशिव में रोष व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव