(अपडेट) अरुणाचल के खोंसा बाजार में लगी आग, 20 से अधिक दुकानें राख
अरुणाचल के खोंसा बाजार में लगी आग,


ईटानगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के खोंसा बाज़ार में बीती रात लगभग 11:30 बजे भीषण आग लग गई। यह आग दिवाली के दौरान पटाखों के कारण लगी। आग ने तेज़ी से कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे निवासियों और व्यापारियों में दहशत फैल गई।

तिरप के उपायुक्त टेचू ऐरन ने एडीसी खोंसा नमनीत सिंह के साथ मिलकर दमकल विभाग, 44 असम राइफल्स, 36 बटालियन सीआरपीएफ, एसडीआरएफ कर्मियों और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ तत्काल कार्रवाई की। आग पर काबू पा लिया गया और इसे आगे फैलने से रोका गया। इस घटना में खोंसा बाजार की 21 दुकानें जल गईं है। प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि 9 दुकानें पूरी तरह से जल गईं, जबकि 12 को आंशिक नुकसान हुआ है।

स्थानीय विधायक वांगलाम साविन ने आज डीसी ऐरन और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया। साविन ने आश्वासन दिया कि विस्तृत आकलन के बाद राहत और मुआवजे के मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने अवैध बिजली कनेक्शनों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया और घोषणा की कि जल्द ही सभी घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मीटर बॉक्स लगाए जाएंगे। डीसी तिरप तेचु अरन ने हर दुकान में अग्निशामक यंत्र अनिवार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी दुकानदारों से अग्निशामक यंत्र लगाने का आग्रह किया और बाज़ार में अतिक्रमण करने वालों को सड़क किनारे बने शेड हटाने का निर्देश दिया, ताकि आपातकालीन वाहनों को बिना किसी बाधा के आने-जाने में मदद मिल सके। उन्होंने पुष्टि की कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) प्रभावित दुकानदारों को राहत सहायता प्रदान करेगा। खोंसा बाज़ार कल्याण समिति (केबीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष असेन वांगसू और वरिष्ठ निवासी वांगपोंग तंगजांग ने आग पर काबू पाने में डीसी तिरप, अग्निशमन विभाग, तिरप पुलिस, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों के साहस और त्वरित कार्रवाई के लिए उनकी सराहना की।---------

हिन्दुस्थान समाचार