Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टुटी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू में विदेशी आतंकियों को खत्म करने के लिए प्रतिदिन 120 आतंकवाद रोधी अभियानों का संचालन किया जाता है। उन्होंने इसे एक बड़ी चुनौती बताया।
आईजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पिछले दो वर्षों से ऊपरी इलाकों में सक्रिय विदेशी आतंकियों ने चुनौती पेश की है, लेकिन जम्मू में आतंकवाद विरोधी तंत्र को और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा, हम सीमा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। बहुत जल्द ऊपरी इलाकों में छिपे विदेशी आतंकियों को समाप्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू ज़ोन में हर दिन 120 अभियान नियमित सुरक्षा उपायों के तहत संचालित किए जाते हैं, चाहे वे अनुमानित हों या लक्षित अभियान।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता