Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म और हत्या की सजा काट रहे संजय राय की 11 वर्षीय भांजी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची को रविवार की शाम अलीपुर थाना क्षेत्र के विद्यासागर कॉलोनी स्थित घर की आलमारी के भीतर बेहोशी की अवस्था में पाया गया था। उसे तुरंत एस.एस.के.एम. अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बच्ची की मां, जो संजय राय की बहन थीं, ने कुछ वर्ष पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद बच्ची के पिता ने अपनी साली से विवाह कर लिया था। फिलहाल बच्ची अपनी सौतेली मां की देखरेख में ही रहती थी।
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन बच्ची की सौतेली मां पटाखे खरीदने के लिए बाहर गई थी। लौटने पर जब उनकी ओर से कई बार आवाज लगाने के बावजूद बच्ची का जवाब नहीं सुना, तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। पहले वह उसे कहीं नहीं देख पाईं, लेकिन जब आलमारी खोली, तो बच्ची बेहोश अवस्था में फंदे से लटकी मिली।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि घर में अक्सर कलह होती थी और बच्ची मानसिक तनाव में रहती थी। कई बार उसे पिता और सौतेली मां मारते भी थे ।
मृतका की दादी ने आरोप लगाया, मैं अलग रहती थी और मुझे घर में घुसने नहीं दिया जाता था, मुझे कुछ पता नहीं चलता था। क्या कोई 11 साल की बच्ची खुद को फांसी लगा सकती है? उसकी मां ने भी कुछ साल पहले आत्महत्या की थी, फिर मेरे बेटे ने अपनी साली से शादी कर ली।
पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस की देखरेख में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोमवार को उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल अलीपुर थाना में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। अब तक परिवार के किसी सदस्य ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 9 अगस्त को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल से एक स्नातकोत्तर छात्रा का शव बरामद हुआ था। इस मामले में संजय राय को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी और वह वर्तमान में प्रेसिडेंसी सुधार गृह में बंद है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर