Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मालदह, 21 अक्टूबर (हि. स.)। ज़िले के गाजोल थाना इलाके में पुलिस ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 1.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थ बनाने के कच्चे माल बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इस नशीले पदार्थ की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर गाजोल थाने की पुलिस ने पंडुआ ग्राम पंचायत के ब्रजविटा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से छह संदिग्धों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गंगनारायणपुर निवासी संजय मंडल (34) और प्रशांत मंडल (24), उजियारपुर निवासी पांडव मंडल (44) और पबन मंडल (24), तथा मोदापुर निवासी दिलीप मंडल (46) और फुलचंद मंडल (32) के रूप में हुई है।
कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी के दौरान फुलचंद मंडल के घर से तकिए के नीचे पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग में छिपाकर रखी गई ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों के निर्माण में उपयोग होने वाले कच्चे माल बरामद किए गए। इसके अलावा प्रोसेसिंग के उपकरण भी मौके से जब्त किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब नशीले पदार्थों के उत्पादन को कालियाचक से हटाकर गाजोल और पु्खुरिया जैसे इलाकों में स्थानांतरित करने की कोशिश की जा रही है। इन इलाकों की भौगोलिक स्थिति और बड़े पैमाने पर आम के बागानों की मौजूदगी कालियाचक से मेल खाती है, जिससे तस्करों को छिपने और संचालन में आसानी होती है।
पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि यह गिरोह लंबे समय से सीमावर्ती इलाकों में नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और निर्माण में सक्रिय था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय