पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन तालदा में तालाब से महिला का शव बरामद
तालदा में शव बरामद


मेदनीपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.) – पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन थाना क्षेत्र अंतर्गत तालदा इलाके में शनिवार को एक महिला का शव तालाब से बरामद किया गया। मृतका की पहचान 54 वर्षीय आरती गिरी के रूप में हुई है। वह बेलदा थाना क्षेत्र के आकंदर नयाबसान गांव की निवासी थीं।

पुलिस और परिवार के अनुसार, आरती गिरी दुर्गापूजा के अवसर पर अपने पिता के घर तालदा आई थीं और कुछ दिनों तक वहीं ठहरी थीं। शुक्रवार दोपहर वह अपने घर से बाहर निकली और वापस नहीं लौटी। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनके पिता के घर के पास स्थित तालाब में उनका शव तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी।

दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम (शवपरीक्षा) के लिए खड़गपुर महकूमा अस्पताल भेज दिया। मृतका की अचानक मौत के कारणों को लेकर पुलिस और परिवार दोनों ही आश्चर्य और चिंता में हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता