निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
सड़क जाम करते ग्रामीण


पलामू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हुसैनाबाद शहर स्थित जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर रेलवे ओवरब्रिज के पूरब, विजय पेट्रोलियम के पास शनिवार शाम को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। बताया गया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बैरांव गांव की महिला संजू देवी (35) का हुसैनाबाद के निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद स्थिति गंभीर होता देख कथित चिकित्सकों ने महिला को डालटेनगंज रेफर कर दिया। इस बीच महिला की मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने जपला-छतरपुर सड़क जाम कर दिया। जाम हटाने को लेकर हुसैनाबाद पुलिस ने ग्रामीणों से बात की। समझाने के बाद ग्रामीणों ने शाम छह बजे तक जाम हटा लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासनिक कार्रवाई होने के बावजूद आर्यन अस्पताल कैसे संचालित हो रहा है। इस निजी अस्पताल पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ माह पूर्व ही कार्रवाई की थी। पुनः अस्पताल का संचालन कैसे किया जा रहा है। यह सबसे बड़ा सवाल है। जाम हटाने को लेकर एसआई नर्वदेश्वर सिंह और मुकेश कुमार ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार