Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरसान एनकाउंटर मामले में संज्ञान लिया है। पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट लगाए जाने और दोनों आरोपियों की जेल से रिहाई के बाद उन्होंने सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी और हाथरस सांसद अनूप प्रधान से सीधे तौर पर फीडबैक मांगा।
मुख्यमंत्री ने दोनों जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रीय जनभावना, पुलिस कार्रवाई की पारदर्शिता और जनता की प्रतिक्रिया पर विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने इस मामले में सरकार के रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह हमेशा तथ्यों और न्याय पर आधारित रहेगा। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने भविष्य में ऐसे मामलों में शासन स्तर पर फील्ड रिपोर्ट और स्थानीय प्रतिक्रिया को अनिवार्य रूप से लेने की बात कही। स्थानीय स्तर पर जनता ने मुख्यमंत्री की इस समीक्षा को शासन की सक्रियता और जवाबदेही का संकेत माना है। विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं फीडबैक लेकर सरकार की पारदर्शिता की इच्छा को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर जनता में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ लोग पुलिस रिपोर्ट से सहमत हैं, जबकि कुछ अभी भी सवाल उठा रहे हैं। विधायक के अनुसार, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता का भरोसा बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। यदि पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट दी है, तो उसकी प्रक्रिया जनता के सामने स्पष्ट रूप से रखी जानी चाहिए, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे। मुख्यमंत्री ने फीडबैक लेने के बाद आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की जांच पूरी निष्पक्षता से होगी। उन्होंने जोर दिया कि कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा बना रहे, यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में शासन स्तर से हर जांच में जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना